पटना। हाल ही पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान (Narendra Modi On Pakistan) पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि हम पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे। अब इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के राजनेताओं को चुनावी सभाओं के दौरान पाकिस्तान […]
पटना। हाल ही पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान (Narendra Modi On Pakistan) पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि हम पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे। अब इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के राजनेताओं को चुनावी सभाओं के दौरान पाकिस्तान को घसीटने से बचना चाहिए। पाकिस्तान ने ये भी कहा कि ये चुनावी रणनीति का हिस्सा है लेकिन यह तरीका दोनों देशों के बीच रिश्ते के लिए हानिकारक है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ कहा गया कि भारतीय नेताओं को घरेलू चुनाव में लाभ पाने के लिए पाकिस्तान को घसीटना बंद कर देना चाहिए। हम संवेदनशील और रणनीतिक मामलों में सावधानी बरतने की अपील करते हैं। साथ ही हम अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व से भी इस मसले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हैं, क्योंकि यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि चुनावी अभियान के दौरान भारतीय नेताओं की ओर से बार-बार पाकिस्तान विरोधी बयानबाजी भारत की अतिवादी मानसिकता को दर्शाता है। ऐसी बयानबाजी भारतीय नेताओं के अंहकार और अंधराष्ट्रवाद को दर्शाती है। यही नहीं विदेश मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया है कि पाकिस्तान का नाम लेकर भारत के लीडर चुनाव में फायदा उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों कश्मीरी नेता फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान से पीओके को वापस लेना इतना आसान नहीं है। पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न देश है और उसने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। फारुक अब्दुल्ला के इसी बयान (Narendra Modi On Pakistan) का जवाब पीएम मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली के दौरान दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को पाकिस्तान का परमाणु बम सपने में भी दिखता है। वह कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़िया नहीं पहनी हैं, अरे हम कहते हैं कि वे चूड़ी नहीं पहनते हैं तो हम पहना देंगे। हमको नहीं पता था कि पाकिस्तान के पास चूड़ियां भी नहीं हैं।