Saturday, November 9, 2024

Lok Sabha Chunav 2024 : बिहार में चौथे चरण का मतदान संपन्न, शाम 6 बजे तक 56.85 फीसदी वोटिंग

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के मद्देनजर चौथे चरण के लिए पांच सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है। बता दें कि इस दौरान बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। ये पांच सीटें दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर, उजियारपुर और समस्तीपुर हैं। हालांकि, कई बूथों पर 6 बजे के बाद भी लोग कतार में लगे रहे, जिनके वोट डालने के बाद ईवीएम को सील किया गया। वहीं कुछ बूथों पर शाम 4 बजे ही वोटिंग समाप्त हो गई थी। ऐसे में बता दें कि बिहार की पांच सीटों पर शाम 6 बजे तक 56.85 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि फाइनल आंकड़े में कुछ इजाफा हो सकता है।

शाम 6 बजे तक 56.85 प्रतिशत वोटिंग

बेगूसराय में 58.40 प्रतिशत मतदान
समस्तीपुर में 58.10 प्रतिशत मतदान
दरभंगा में 56.63 प्रतिशत मतदान
उजियारपुर में 56 प्रतिशत मतदान
मुंगेर में 55 प्रतिशत मतदान

जानें दिन भर का वोट प्रतिशत

बिहार में आज चौथे चरण की वोटिंग (Lok Sabha Chunav 2024) में सुबह 9 बजे तक 10.18 फीसदी मतदान, 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान, 1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान, 3 बजे तक 45.23 फीसदी मतदान और शाम पांच 5 तक 54.14 प्रतिशत वोटिंग हुई। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव कि तुलना में इस बार का मतदान प्रतिशत कम है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news