पटना: आज देश के दस राज्यों में चौथे फेज की वोटिंग हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी दल राजद पर जमकर हमला बोले है। साथ ही उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे.’
राजद पर जमकर बोला हमला
आज मुजफ्फरपुर में हुए रैली में पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी राजद और पार्टी सुप्रीमों लालू यादव के परिवार पर भी निशाना साधा. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘राजद ने सिर्फ परिवारवाद दिया. बिहार में राजद का जंगलराज था.’
बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में डाले वोट – मोदी
बता दें कि पीएम मोदी आज हाजीपुर में भी जनता को संबोधित किया. इस कड़ी में उन्होंने बिहार की जनता से कहा, ‘NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. साथ ही कहा कि अगर आप राजद, कांग्रेस या इंडी गठबंधन को वोट देंगे तो बेकार हो जाएगा. इसलिए आप अपना वोट सरकार बनाने के लिए करें, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए.’
इस योजना से होगा बिजली बिल जीरो
पीएम मोदी ने अपने जनसंवाद में आगे कहा, ‘मोदी ने आपके लिए एक ऐसी योजना बनाई है, जिससे आपकी बिजली का बिल जीरो होगा. साथ ही उन्होंने योजना का नाम भी लिया। योजना का नाम उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना बताया। इसके जरिए छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रूपये दे रही है, जितनी बिजली चाहिए, आप यूज़ कीजिए, बची हुई बिजली सरकार को बेच दीजिए, यानी बिजली का बिल जीरो और साथ में मुनाफा भी.’
नक्सली इलाकों में भी हो रहा तेजी से काम
साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी। राजद के जंगलराज ने बिहार को कई साल पीछे कर दिया था. अब प्रदेश में NDA की मौजूदा सरकार है, जो प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लेकर आगे बढ़ रही हैं, अब तो प्रदेश के नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में भी काफी तेजी से काम हो रहे हैं.’