पटना। राज्य के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद के मुसलमानों को आरक्षण देने वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे लोग (आईएनडीआईए) पिछड़ों के आरक्षण का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं, राजग ऐसा नहीं होने देगा, पीएम नरेंद्र मोदी के रहते कोई […]
पटना। राज्य के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद के मुसलमानों को आरक्षण देने वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे लोग (आईएनडीआईए) पिछड़ों के आरक्षण का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं, राजग ऐसा नहीं होने देगा, पीएम नरेंद्र मोदी के रहते कोई पिछड़ों के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।
वे मंगलवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह के नामांकन के बाद आयोजित सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कारण भारत का नाम देश दुनिया में आगे बढ़ा है। राजद के लिए आरक्षण का मतलब केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाना है। लालटेन युग खत्म हो गया है और अब एलईडी बल्ब का दौर है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद सावन में मटन बनाकर राहुल गांधी को खिलाते हैं, वहीं उनका बेटा तेजस्वी यादव नवरात्र में हेलिकाप्टर में मछली खाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार में साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है और विधान सभा चुनाव 2025 तक 20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। वहीं, लालू यादव के इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ओबीसी और अति पिछड़ा समाज के आरक्षण को काटकर मुसलमानों को नहीं देना चाहिए। मंडल कमीशन में पिछड़ों को अति पिछड़ों को आरक्षण देने की बात कही गई। लालू जो खुद मुख्यमंत्री थे, इन्होंने आरक्षण में मुसलमानों को डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया। 15 साल वे मुख्यमंत्री रहे, लेकिन बिहार के लोग तरसते रहे। बिहार में रोल ऑफ लॉ खत्म हो गया…आज भी लालू के नाम से लोग डरते हैं। लालू प्रसाद कितना भी कोशिश कर लें मुसलमानों को विशेष आरक्षण नहीं मिलेगा।