पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ये पांच लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया हैं। यहां आज मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। जिसमें 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। […]
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ये पांच लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया हैं। यहां आज मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। जिसमें 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं खगड़िया में सांसद चिराग पासवान ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डाला। इस दौरान चिराग शहरबन्नी के मध्य विद्यालय अंतर्गत बूथ नंबर-8 पर पहुंचे और उन्होंने आम मतदाता की तरह पर्ची लेकर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। मतदान करने के बाद चिराग ने अपने हाथ पर लगी स्याही भी दिखाई।
मतदान (Lok Sabha Elections 2024) करने के बाद चिराग पासवान सीधे अपने पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी के साथ-साथ अन्य परिजनों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान चिराग पासवान ने अपने पास-पड़ोस और गांव के लोगों का हालचाल लिया। यहां उनके साथ एलजेपीआर के प्रत्याशी राजेश वर्मा भी मौजूद रहे। गांव में चिराग को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।
बता दें कि खगड़िया लोकसभा सीट पर इस बार कड़ी टक्कर देखी जा रही है। इस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है। जहां NDA की तरफ से एलजेपीआर ने युवा राजेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं महागठबंधन की तरफ से सीपीएम के संजय कुमार मैदान में हैं।