Lok Sabha Elections 2024: बिहार में जारी है दूसरे चरण का मतदान, पप्पू यादव ने कही बड़ी बात

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। ऐसे में दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। इन […]

Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में जारी है दूसरे चरण का मतदान, पप्पू यादव ने कही बड़ी बात

Nidhi Kushwaha

  • April 26, 2024 3:01 am IST, Updated 7 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। ऐसे में दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां की गई हैं। लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

इन प्रत्याशियों ने डाला वोट

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने कहा, पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है। यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना। जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना।

इसके अलावा, कटिहार के बारसोई मे प्राथमिक विद्यालय करीमगंज 205 बूथ संख्या पर जेडीयू प्रत्याशी और सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने वोट डाला। वहीं किशनगंज में जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम ने मतदान किया। वोट डालने के बाद मुजाहिद आलम ने विक्ट्री का चिन्ह दिखाया।

वोटर्स को दिया जा रहा पौधा

बता दें कि भागलपुर में लोग मतदान (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यहां नगर निगम कार्यालय में भी मतदान केंद्र बनाया गया है। साथ ही नगर निगम आदर्श बूथ पर वोटर को वोटिंग के बाद एक फलदार वृक्ष दिया जा रहा है।

यहां हैं सबसे ज्यादा मतदाता

चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 93,96,298 मतदाता हैं। जिसमें से 48,81,437 पुरुष मतदाता हैं, 45,14,555 महिलाएं और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 306 है। इसके अलावा इसमें पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1,37,773 है। 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20,86,853 है और 100 साल से ऊपर मतदाताओं की संख्या 2379 है। इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 1983031 मतदाता भागलपुर में हैं। जबकि सबसे कम 1829994 मतदाता किशनगंज में हैं।

Advertisement