पटना। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक पार्टियां लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। गुरुवार को भी राजद नेता मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को लेकर बयान दिया था, जिसपर काफी विवाद हो रहा है। वहीं अब LJP प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मीसा भारती के बयान पर पलटवार किया है। चिराग पासवान मीसा भारती के बयान को लेकर कहा कि यह किस तरह की भाषा है, आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके देश और दुनिया में क्या संदेश देना चाहते हैं।
चिराग पासवान का पलटवार
मीसा भारती के बयान पर जवाब देते हुए चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा ऐसी भाषा का इस्तेमाल वो लोग कर रहे हैं जो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में हैं। जिनके परिवार के कई सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इस तरह की भाषा सिर्फ बदले की भावना को दर्शाती है।
बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया- मीसा भारती
वहीं राजद सांसद मीसा भारती ने पीएम मोदी को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है। उस पर मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी। मीसा भारती ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी पर भड़कीं मीसा भारती, कहा- इंडिया गठबंधन जीती तो PM मोदी समेत भाजपा नेता जेल में होंगे बंद