पटना। बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी कई महीने से बीमार चल रहे हैं। अब उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में लोगों को बताया है। भाजपा नेता ने अपने सोशल मीडिया साइट इस पर ट्वीट किया है कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि […]
पटना। बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी कई महीने से बीमार चल रहे हैं। अब उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में लोगों को बताया है। भाजपा नेता ने अपने सोशल मीडिया साइट इस पर ट्वीट किया है कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा । PM मोदी को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित .
जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी को गले का कैंसर हैं। करीब 3 महीने पहले गले में दर्द होने पर उन्होंने चेकअप कराया था। जांच में पता चला कि उन्हें कैंसर हैं। फिलहाल सुशील मोदी दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। आज शाम वो पटना पहुंच सकते हैं। BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने सुशील मोदी को लेकर कहा कि मुझेयह जानकर बहुत पीड़ा हुई है। वो जल्द से सही हो जाए।
नीतीश कुमार की तरह सुशील मोदी भी जेपी आंदोलन की उपज हैं। 1971 से उन्होंने छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। 1990 में पटना केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर वो विधानसभा पहुंचे। 2004 में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत हासिल की थी। 2005 में सांसदी से इस्तीफा देकर विधान परिषद पहुंचे और उपमुख्यमंत्री बने। सुशील मोदी 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक सूबे के वित्त मंत्री रह चुके हैं।