पटना। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में बिहार महागठबंधन की बात करें तो यहां आज महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है। बता दें कि सीट शेयरिंग करते ही कांग्रेस के खाते में 9, राजद के खाते में 26 और वाम दलों के खाते में 5 सीटें आईं हैं। तो ऐसे में देखें पूरी लिस्ट।
राजद को मिले 26 सीटें
गया
नवादा
जहानाबाद
औरंगाबाद
बक्सर
पाटलिपुत्र
मुंगेर
जमुई
बांका
वाल्मीकिनगर
पूर्वी चम्पारण
शिवहर
सीतामढ़ी
वैशाली
सारण
सिवान
गोपालगंज
उजियारपुर
दरभंगा
मधुबनी
झंझारपुर
सुपौल
मधेपुरा
पूर्णिया
अररिया
हाजीपुर
कांग्रेस को मिले 9 सीटें
किशनगंज
कटिहार
भागलपुर
मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर (SC)
पश्चिमी चंपारण
पटना साहिब
सासाराम
महराजगंज
सीपीआई -ML
आरा
काराकाट
नालंदा
सीपीआई
बेगुसराए
सी.पी.एम.
खगड़िया
बिहार में लोकसभा चुनाव कब?
बिहार की 40 सीटों पर 7 फेज में लोकसभा चुनाव होगा। 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवे, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें फेज की वोटिंग होगी। वहीं परिणाम 4 जून को सामने आएगा। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।