Thursday, September 19, 2024

JDU Candidates List 2024: JDU ने बिहार में 16 सीटों पर घोषित किए नाम, देखें लिस्ट

पटना। देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच गया है। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में NDA ने सीटों का पहले ही बंटवारा कर दिया था। इसमें BJP को 17 सीट, JDU को 16, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 5 सीट ,जीतन राम मांझी के ‘हम’ पार्टी को एक सीट, उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट की सहमति बनी थी. हालांकि अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई थी .लेकिन आज (24 मार्च) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने सभी 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने इस लिस्ट में कई पुराने तो कई नए लोगों को मौका दिया है.

JDU से इनको मिला टिकट

मुंगेर-ललन सिंह
सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर
वाल्मीकिनगर-सुनील महतो
पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
किशनगंज-मास्टर मुजाहिद आलम
बांका-गिरधारी यादव
सुपौल-दिलेश्वर कामत
मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार
झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
सीवान- विजय लक्ष्मी
शिवहर-लवली आनंद
कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी
गोपालगंज-आलोक सुमन
भागलपुर-अजय मंडल

2019 लोकसभा चुनाव में NDA को मिली थी जीत

बता दें कि पिछले बार लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को बड़ी जीत मिली थी. पिछले लोकसभा चुनाव में JDU और भाजपा ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें भाजपा 17 में 17 सीट जीत गई थी और JDU 16 सीट पर जीती थी. इसके साथ ही लोजपा भी 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस एक मात्र सीट किशनगंज में जीती थी. वहीं, इस बार JDU 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, इस बार के सीटिंग सीट में सिर्फ एक सीट में बदलाव किए गए हैं. सीवान सीट से कविता देवी को मौका मिला है. इस सीट से विजय लक्ष्मी को टिकट दिया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news