पटना। देश भर में आज होलिका दहन और कल होली मनाई जाएगी, लेकिन, कल बिहार में सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। देश के अधिकतर हिस्सों में होली की छु्ट्टी 26-27 मार्च को है। क्या ऐसे में इस बार बिहार में होली के दिन छुट्टी नहीं मिली या होली ही 26 मार्च को मनाई जाएगी? तो आइए […]
पटना। देश भर में आज होलिका दहन और कल होली मनाई जाएगी, लेकिन, कल बिहार में सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। देश के अधिकतर हिस्सों में होली की छु्ट्टी 26-27 मार्च को है। क्या ऐसे में इस बार बिहार में होली के दिन छुट्टी नहीं मिली या होली ही 26 मार्च को मनाई जाएगी? तो आइए जानते हैं ऐसे में क्या कहते हैं तमाम विशेषज्ञ।
देश भर में आज होलिका दहन और कल यानी 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। ऐसे में छोटी होली यानी होलिका दहन पर ही लोग एक दूसरे को संदेश भेजना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में बिहार की बात करें तो यहां की कहानी कुछ अलग ही है। सोमवार को बिहार सरकार के कार्यालय खुले रहेंगे। केंद्र की मोदी सरकार के मुताबिक बैंकों और बीमा कंपनियों के बिहार में स्थित शाखा-कार्यालय कल यानी 25 मार्च को खुले रहेंगे। ऐसे में लोगों के अंदर एक सवाल आ रहा है कि जब आज होलिका दहन है तो कल होली मनाई जाएगी या नहीं? तो, बिहार की परंपरा के हिसाब से सुनने में आ रहा है नहीं। सनातन धर्म के विशेषज्ञ का मानना हैं कि आज 24 मार्च को करीब 11 बजे होलिका दहन का मुहूर्त है। कल लगभग आधा दिन तक पूर्णिमा ही रहेगा। इसलिए, उदय तिथि के मुताबिक चैत्र का आगमन 26 मार्च को होने जा रहा है। उसी दिन बिहार के लोग असल में होली खेलेंगे। इस दौरान तमाम पंडितों ने बताया कि रविवार रात 10 बजकर 38 के बाद ही होलिकादहन मनाया जाएगा।
बिहार सरकार के कैलेंडर के मुताबिक, 25 मार्च को छुट्टी का ऐलान हो रखा है। इस छुट्टी को सरकार अब शिफ्ट कर रही है। फिलहाल इस दिन को वर्किंग डे में बदल दिया गया है। वहीं 26 और 27 मार्च को अब छुट्टी की चर्चा हो रही है। ऐसे में बिहार सरकार के सरकारी स्टाफ इस बात से बेहद दुखी हैं कि उन्हें होली के दिन भी दफ्तर जाना पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने सूचना जारी करते हुए प्रभारी, क्लर्क, लेखापाल, ऑपरेटर , प्राचार्य, प्रशिक्षण प्रभारी को स्पष्ट तौर पर आदेश दिया है कि कार्यावधि के बाद भी लंबित कार्यों के निष्पादन कार्यालय में रुककर सभी प्रकार के लंबित विपत्र को कोषागार में प्रस्तुत करने बाद ही अपने घरों के लिए निकलें।
तमाम ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस साल होलिका दहन पर भद्रा का साया छाया रहने वाला है। इसके वजह से होलिका दहन के समय में थोड़ा अधिक समय लग रहा है। आज रात्रि 11:12 बजे के बाद होलिका दहन होगा । इस वक्त तक भद्रा काल खत्म हो चुका रहेगा। सोमवार को देश भर में रंग की होली खेली जाएगी। ऐसे में ज्योतिषाचार्य ने बताया कि रविवार सुबह 9:54 बजे पूर्णिमा शुरू होगी, तभी से भद्रा शुरू हो जाएंगे। बताया कि होलिका दहन का शुभ समय रविवार रात 11:13 बजे से 12:29 बजे तक रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि 25 मार्च को इस साल होली पर चंद्र ग्रहण सुबह 10:25 मिनट से दोपहर में 3:02 मिनट तक लगने वाला है, लेकिन इसका असर भारत में दिखाई नहीं देगा, इस कारण कोई सूतक भी मान्य नहीं होगा।