पटना। बिहार शिक्षा विभाग में 3 लाख से ज्यादा भर्तियां होने जा रही हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने सातवें फेज में शिक्षक नियोजन नियमावली को मंजूरी देते हुए शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी को बड़ी खुशखबरी दी है। इस मंजूरी के साथ ही सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया।
10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेगी महागठबंधन सरकार
इस खबर की जानकारी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी मिल गयी है, इसके बाद इसे कैबिनेट भेजा जाएगा, वहां से मुहर लगते ही बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यानी कि वर्ष 2023 में तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाया जाएगा।
कई महीने से आंदोलन कर रहे हैं अभ्यर्थी
आपको बता दें कि बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई महीने से आंदोलन कर रहे हैं। वो सरकार से लगातार सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार पिछले तीन साल से 7वें चरण की शिक्षक बहाली पर अटकी हुई है, उनकी मांग को अनसुनी कर रहे है।