ओछे चरित्र वालों की ओछी बात…रोहिणी आचार्य का सम्राट चौधरी पर पलटवार

पटना। आगामी लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं। इसी बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया है। सम्राट ने लालू यादव पर टिकट बेचने […]

Advertisement
ओछे चरित्र वालों की ओछी बात…रोहिणी आचार्य का सम्राट चौधरी पर पलटवार

Pooja Thakur

  • March 22, 2024 10:20 am IST, Updated 8 months ago

पटना। आगामी लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं। इसी बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया है। सम्राट ने लालू यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने तो अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा। इसके बाद से बिहार की सियासत गर्मा गई है। रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी पर हमला किया है।

ओछी सोच वालों को जनता के बीच दूंगी जवाब

रोहिणी ने लालू यादव के साथ की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा है कि लालू जी की बेटी हूं। ओछी सोच व ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच , जनता जनार्दन की अदालत में दूंगी। सही-गलत का फैसला जनता करेगी।

लालू ने बेटी को भी नहीं छोड़ा

सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव ने पहले अपनी बेटी से किडनी ली और बाद में उसे लोकसभा का टिकट दे दिया। जिस व्यक्ति ने अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा उसका नाम लालू प्रसाद यादव है। राजद सुप्रीमो टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी है। सम्राट के इस बयान से बिहार की राजनीति गर्म हो गई है।

सम्राट को राजद ने घेरा

इधर सम्राट के बयान पर राजद ने भी पलटवार किया है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जैन जिज्ञासु ने सम्राट को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन लोगों को कोई लाज शर्म नहीं है। इतने नीचे गिर चुके हैं कि माता-पिता की सेवा करने वाले और उनकी जान बचाने वाले संतान तक को नहीं छोड़ रहे हैं। सम्राट चौधरी और उनके पिता को कैसे टिकट मिला था वो बताये पहले। अब वो ये भी बता दें कि उन्होंने टिकट के लिए कौन सा अंग डोनेट किया था।

Advertisement