Thursday, September 19, 2024

7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को रिजल्ट, जानें आपके इलाके में कब होगा मतदान

पटना। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार की 40 सीटों पर 7 फेज में चुनाव होगा। 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवे, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें फेज की वोटिंग होगी। वहीं परिणाम 4 जून को सामने आएगा। विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की है।

1.82 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक भारत में 97 करोड़ वोटर हैं। पोलिंग स्टेशन की संख्या 10.5 लाख, पोलिंग अफसर 1.5 करोड़, ईवीएम की संख्या 55 लाख और 4 लाख व्हीकल है। पिछले सवा साल के अंदर 11 इलेक्शन हुए हैं। फेक न्यूज़ की संख्या में कमी आई है। 1.82 करोड़ वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। 49.7 करोड़ मेल और 47 करोड़ फीमेल वोटर्स हैं। 18-29 साल के 19.74 वोटर्स अपने मतों का प्रयोग करेंगे। दिव्यांग वोटरों की संख्या 88.4 लाख है। 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख लोग वोट डालेंगे। वहीं 100 साल से ज्यादा उम्र के 2.18 लाख वोटर्स हैं। ट्रांसजेंडर्स मतदाताओं की संख्या 48 हजार है।

जानें पिछले चुनाव का हाल

2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में मतदान हुआ था। इसके बाद 23 मई को रिजल्ट आया था। वर्ष 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई थी। 7 अप्रैल से 12 मई के बीच 9 चरणों में चुनाव हुआ था और 16 मई को मतों की गणना हुई थी। पिछले दो लोकसभा चुनाव से देखा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान और वोटिंग के बीच में करीब 40-50 दिन का अंतर रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news