पटना। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली में राजद प्रमुख लालू यादव ने परिवारवाद को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर राजद और इंडिया गठबंधन को घेर लिया है। इसी कड़ी में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने […]
पटना। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली में राजद प्रमुख लालू यादव ने परिवारवाद को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर राजद और इंडिया गठबंधन को घेर लिया है। इसी कड़ी में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने लालू यादव पर हमला किया है।
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के “परिवारवाद” तंज पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि PM मोदी का हृदय बहुत बड़ा है, उसमें पूरा देश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, क्या लालू यादव कभी अपने परिवार के बाहर किसी को मुख्यमंत्री बनाएंगे? मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अपने परिवार से बाहर किसी यादव को बिहार का उप मुख्यमंत्री भी बनाकर दिखाएं।
बता दें कि जन विश्वास रैली में राजद प्रमुख ने कहा था कि ये मोदी क्या है?…ये नरेंद्र मोदी आजकल ‘परिवारवाद’ पर हमला कर रहे हैं। आपको यह बताना चाहिए कि आपके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? अधिक संतान होने वाले लोगों को वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि यह परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपका कोई परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं।