पटना। रविवार यानी आज राजधानी पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली होने जा रही है। इस रैली को लेकर सभी प्रकार की तैयारी हो गई है। रैली स्थल से लेकर राजधानी पटना की सड़कों को रैली की पोस्टर से सजा दिया गया है। ऐसे में RJD का दावा है कि जन विश्वास महारैली […]
पटना। रविवार यानी आज राजधानी पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली होने जा रही है। इस रैली को लेकर सभी प्रकार की तैयारी हो गई है। रैली स्थल से लेकर राजधानी पटना की सड़कों को रैली की पोस्टर से सजा दिया गया है। ऐसे में RJD का दावा है कि जन विश्वास महारैली अभूतपूर्व होने वाली है। इस रैली में महागठबंधन के तमाम दिग्गज नेता मौजूद होंगे।
बता दें कि आज होने वाली महागठबंधन की जन विश्वास रैली में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, डी राजा दीपांकर भट्टाचार्य और वामपंथी दलों के सभी प्रमुख नेता एवं महागठबंधन के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का मानना है कि गांधी मैदान में आयोजन होने वाली आज की महारैली अद्भुतपूर्व होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजतक ऐसी रैली कभी नहीं हुई होगी, आज की रैली अद्भुतपूर्व होने वाली है। उनके अनुसार बताया गया कि आज की रैली में 10 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे। इस दौरान RJD का मानना है कि वे पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार द्वारा जनता के साथ भेदभाव को लेकर महारैली में हुंकार भरेगी।
इस दौरान RJD का मानना है कि पिछले 17 वर्षो से बिहार के CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है। लेकिन 17 वर्षों के नीतीश कुमार के शासनकाल पर महागठबंधन सरकार का 17 महीना भारी पड़ चुका है. यह प्रदेश भर की जनता जान रही है.
ऐसे में RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ”अपने 17 महीने के छोटे से कार्यकाल में जिस तरीके से तेजस्वी प्रसाद यादव ने नौकरी देने का काम किया, इससे बिहार के युवाओं में उम्मीद जगी थी. लेकिन नीतीश कुमार की वादा खिलाफी के कारण यह सरकार नहीं रही और नीतीश कुमार फिर एनडीए के साथ चले गए. इन्हीं बातों को लेकर तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार में जन विश्वास यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे थे.”
3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस महारैली के जरिए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव अपने विरोधियों को लेकर काफी सक्रिय दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि पार्टी के दिग्गज नेता इस दौरान विपक्ष को यह दिखाने की कोशिश करेगा कि उनके लिए 2024 का चुनाव जीतना कितना टफ है.
बता दें कि तेजस्वी यादव आज जन विश्वास रैली के माध्यम से एक तीर से दो निशाना साधने का कोशिश करेंगे. तेजस्वी यादव इस रैली के माध्यम से अपने विरोधियों को यह एहसास दिलाने का प्रयास करेंगे की RJD का बिहार में अभी भी कितनी मजबूत पकड़ है. हालांकि दूसरा इस रैली के जरिए से रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार की सरकार और केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साध सकते है।