पटना। भारतीय जनता पार्टी की नेता और बिहार के नरकटियागंज की महिला विधायक रश्मि वर्मा को बार-बार फ़ोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा है कि उन्हें एक कथित अपराधी के कई फोन आए, जिन्होंने उन्हें स्थानीय व्यापारियों के साथ नहीं रहने और जान से मारने की धमकी दी हैं।
20 लाख रूपए की मांगी थी फिरौती
बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को स्थानीय दुकानदार किशन कुमार को कथित अपराधियों ने ₹20 लाख की फिरौती देने से इनकार करने पर गोली मार दी थी। जिसके बाद किशन कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीधे एके-47 चलेगा
पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने विधायक को मोबाइल से फोन किया था और खुद को शौकत अब्बास शेख बता रहा था। उसने बीजेपी विधायक वर्मा को बताया कि वह उसकी निगरानी में है।
शौकत ने फोन पर कहा कि “अब मेरी नजर चंपारण पर है। आप क्या कर रहे हैं और कहां जा रहे हैं, इस पर हम नजर रख रहे हैं। इस दौरान अपराधी ने यह भी कहा कि अब कट्टा पिस्टल नहीं बल्कि सीधे एके-47 चलेगा।
परिणाम भुगतने की दी धमकी
विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि उन्हें 16 फरवरी को उस व्यक्ति के तीन फोन आए, जिसमें उसने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। वर्मा ने बताया कि आवाज से यह वही व्यक्ति लग रहा है, जिसने किशन कुमार को गोली मारने के बाद फोन किया था।
नरकटियागंज में बढ़ रहे अपराधिक मामले
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में नरकटियागंज में कारोबारियों के खिलाफ अपराध के पांच मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल 2 दिसंबर को नरकटियागंज में हथियारबंद हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के आरोपी मुख्य शूटर फिरदौस ने एक अन्य मामले में लखनऊ में सरेंडर किया था। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
वहीं पिछले साल नवंबर में शहर के शिवगंज मोहल्ला निवासी डॉक्टर अमानुल्लाह के घर पर अपराधियों ने फायरिंग कर 25 लाख की रंगदारी मांगी थी।