Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी

पटना। फरवरी की विदाई होने जा रही है। दूसरी तरफ प्रदेश भर के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ-साथ बारिश का दौर भी जारी है. आज यानी मंगलवार को भी बिहार के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में व्रजपात को लेकर […]

Advertisement
IMD's yellow alert issued
  • February 27, 2024 3:33 am IST, Updated 1 year ago

पटना। फरवरी की विदाई होने जा रही है। दूसरी तरफ प्रदेश भर के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ-साथ बारिश का दौर भी जारी है. आज यानी मंगलवार को भी बिहार के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में व्रजपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को महीने की आखिरी बारिश होगी. उसके बाद मार्च की शुरुआत भी बारिश के साथ होने के आसार हैं। वहीं राज्य के कुछ जिलों में आज बारिश का दौर देखने को मिलेगा, जिससे ठंड में वृद्धि होगी और लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होगा।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को 26 फरवरी यानी बीते सोमवार को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ ने प्रभावित किया है. इस वजह से बिहार के दक्षिणी हिस्सों के कुछ जिलों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. आज अरवल, गया, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, अरवल, भोजपुर से सटे पटना के कुछ हिस्सों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों में व्रजपात के आसार

इसके साथ ही औरंगाबाद, भभुआ, रोहतास, गया में व्रजपात भी होने की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं 29 फरवरी को एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार हैं. इस कारण मार्च की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हो सकती है.

डॉक्टरों ने दी सलाह

बता दें कि फरवरी के शेष दिनों में तापमान में कुछ खास अंतर नहीं देखा जाएगा। वहीं मार्च से तापमान में उछाल आने की संभावना है। प्रदेश भर के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव के कारण लोगों के हेल्थ पर विशेष प्रभाव पड़ रहा है। इस वजह से बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल निमोनिया जैसी बीमारियों का प्रकोप भी देखा जा रहा है. वहीं बुजुर्ग और बीमार लोगों में भी खांसी, छाती और गले में संक्रमण, थकान महसूस होने, शरीर में दर्द और भारीपन की समस्या बढ़ी है. इसीलिए डॉक्टरों ने विशेष तौर पर हेल्थ का ख्याल रखने की सलाह दी है.


Advertisement