पटना। राज्य के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पटना समेत अन्य जिलों में 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं. इसके बाद कुछ जिलों में मौसम साफ रह […]
पटना। राज्य के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पटना समेत अन्य जिलों में 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं. इसके बाद कुछ जिलों में मौसम साफ रह सकता है.
बिहार का मौसम बदलने के मूड में है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में 26 और 27 फरवरी को बारिश का दौर देखा जा सकता है. बिहार के लगभग जिलों में दिन के तापमान में उछाल दर्ज की गई है लेकिन रात में अभी लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।
25 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना में मौसम साफ रहेगा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका है. वहीं 28 फरवरी से मौसम साफ रह सकता है।
IMD के मुताबिक आने वाले हफ्ते में पटना का न्यूनतम पारा 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम पारा 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का आसार है.
25 फरवरी को बेगुसराय में मौसम साफ रहेगा. हालांकि 26 और 27 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 फरवरी को औरंगाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 26 फरवरी तक भागलपुर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 27 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है।
25 फरवरी को बोधगया में मौसम साफ रहेगा, वहीं 26 और 27 फरवरी को बारिश होने की आशंका है. 27 फरवरी को छपरा में बिजली गिरने के आसार हैं. 26 और 27 फरवरी को गया जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 फरवरी को मधुबनी में बिजली गिरने और बारिश होने का आसार है.
26 फरवरी तक मोतिहारी में मौसम साफ रहेगा. हालांकि 27 फरवरी को यहां बारिश भी होगी. 26 और 27 फरवरी को नवादा में भी बारिश होने के आसार हैं. वहीं 26 और 27 फरवरी को सीतामढ़ी और सुपौल में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है