Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar Weather : इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Bihar Weather : इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

पटना। राज्य के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पटना समेत अन्य जिलों में 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं. इसके बाद कुछ जिलों में मौसम साफ रह […]

Advertisement
There will be rain with thunder in these districts
  • February 25, 2024 3:13 am IST, Updated 1 year ago

पटना। राज्य के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पटना समेत अन्य जिलों में 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं. इसके बाद कुछ जिलों में मौसम साफ रह सकता है.

26 और 27 फरवरी को होगी बारिश

बिहार का मौसम बदलने के मूड में है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में 26 और 27 फरवरी को बारिश का दौर देखा जा सकता है. बिहार के लगभग जिलों में दिन के तापमान में उछाल दर्ज की गई है लेकिन रात में अभी लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।

जानें पटना का मौसम

25 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना में मौसम साफ रहेगा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका है. वहीं 28 फरवरी से मौसम साफ रह सकता है।

इतना रहेगा इन जिलों का तापमान

IMD के मुताबिक आने वाले हफ्ते में पटना का न्यूनतम पारा 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम पारा 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का आसार है.

गरज-चमक के साथ होगी बारिश

25 फरवरी को बेगुसराय में मौसम साफ रहेगा. हालांकि 26 और 27 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 फरवरी को औरंगाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 26 फरवरी तक भागलपुर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 27 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है।

जानिए कैसा रहेगा इन जिलों का तापमान

25 फरवरी को बोधगया में मौसम साफ रहेगा, वहीं 26 और 27 फरवरी को बारिश होने की आशंका है. 27 फरवरी को छपरा में बिजली गिरने के आसार हैं. 26 और 27 फरवरी को गया जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 फरवरी को मधुबनी में बिजली गिरने और बारिश होने का आसार है.

26 और 27 फरवरी को होगी बारिश

26 फरवरी तक मोतिहारी में मौसम साफ रहेगा. हालांकि 27 फरवरी को यहां बारिश भी होगी. 26 और 27 फरवरी को नवादा में भी बारिश होने के आसार हैं. वहीं 26 और 27 फरवरी को सीतामढ़ी और सुपौल में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है


Advertisement