पटना। प्रदेश भर में आगामी दिनों में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है. वहीं आसमान साफ होने के कारण प्रदेश भर में एक बार फिर कनकनी बढ़ने वाली है. राजधानी पटना में रात के समय ठंडी हवाओं के कारण लोगों को […]
पटना। प्रदेश भर में आगामी दिनों में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है. वहीं आसमान साफ होने के कारण प्रदेश भर में एक बार फिर कनकनी बढ़ने वाली है. राजधानी पटना में रात के समय ठंडी हवाओं के कारण लोगों को अभी भी कनकनी महसूस हो रही है. ऐसा हालात अभी सभी जिलों में रहने वाला है।
पटना स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया हैं कि अभी बिहार के अधिकांश इलाकों में बादल का दौर जारी है. जैसे ही बादल का दौर थमेगा तो न्यूनतम पारा में गिरावट हो सकती है. ऐसे में लोगों को रात के समय कनकनी का एहसास हो सकता है।
वैज्ञानिक एसके पटेल के मुताबिक 24 फरवरी यानी आज एकबार फिर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में दस्तक देने वाला है. इसका प्रकोप बिहार के दक्षिणी हिस्सों पर पड़ेगा. पश्चिमी विक्षोभ के आने के कुछ दिन बाद बिहार के 24 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, बेगूसराय, नवादा, लखीसराय, खगड़िया में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
शीतकालीन वर्षा बिहार में सामान्य से 25 फीसदी कम है. लेकिन भोजपुर, दरभंगा, गया, जहानाबाद, जमुई, अरवल, औरंगाबाद, भभुआ, लखीसराय, नालंदा, पटना और रोहतास जिलों में सामान्य से काफी ज्यादा वर्षा दर्ज हुई है. आगामी दिनों में भी बारिश होने के आसार हैं. वहीं फरवरी के शेष दिन भी अभी कनकनी वाली ही होगी.बता दें कि फिलहाल आगामी पांच दिन तक राज्य के न्यूनतम और अधिकतम पारा में अभी कोई खास बदलाव होने का आसार नहीं है.