पटना। बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से दो दिन पहले राजद के 12 विधायक लापता बताये जा रहे हैं। राजद उन विधायकों की खोज खबर ले रहा है और फ़ोन मिलाया जा रहा है। हालांकि उनके बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है। राजद उनके करीबियों से पता करने में जुटी है कि आखिरकार वो कन्नी क्यों काट रहे हैं।
राजद से हुआ मोह भंग
जानकारी के मुताबिक अबतक 12 विधायकों से लालू यादव का संपर्क नहीं हो पा रहा है। जो विधायक संपर्क हैं भी उनके बारे में संशय है। लालू यादव की पहुंच से दूर रहने वाले ये विधायक मुस्लिम-यादव समीकरण से अलग के बताये गए हैं। राजद को दो विधायक आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद और मोकामा की नीलम देवी को लेकर पहले से ही अंदेशा है कि उनका खेमा बदल चुका है। दोनों विधायकों का राजद से मोहभंग हो चुका है। परेशानी लगभग दस अन्य विधायकों से है, जिनका पता नहीं चल रहा है।
तेजस्वी के साथ ही होगा खेला
सूत्रों की मानें तो राजद के एक पूर्व मंत्री के आवास पर तीन-चार दिन पहले सीक्रेट मीटिंग हुई थी। इस दौरान विश्लेषण किया था कि राजद में रहकर उन्होंने क्या खोया और क्या पाया? साथ ही बैठक में अन्य विकल्पों पर भी चर्चा की गई। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शक्ति परीक्षण के दिन जिस खेला होने की बात कर रहे थे वो कही उनके ही पार्टी के साथ न हो जाये। उनके कुछ विधायक सदन से अनुपस्थित रह सकते हैं।