Friday, November 8, 2024

NDA की सरकार बनने के बाद PM मोदी से पहली बार CM नीतीश, चेहरे पर दिखी मुस्कान

पटना। बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बता दें कि 28 जनवरी को बिहार में महागठबंधन छोड़कर एनडीए में लौटने के बाद नीतीश कुमार की यह पहली दिल्ली यात्रा है।

12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट

नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बीच यह मुलाकात 12 फरवरी को विश्वास मत से ठीक 5 दिन पहले की है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे। साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाक़ात की संभावना है। दिल्ली में भाजपा के प्रमुख नेता के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश 8 फरवरी को पटना लौट जायेंगे। मालूम हो कि सोमवार को बिहार सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा

वहीं आज के मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि सीएम बीजेपी के शीर्ष नेताओं से लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हैं। साथ ही बिहार में छह राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं इसपर भी चर्चा की जाएगी। 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए चुनाव होना है। 6 सीटों में दो सीटें जदयू, 2 राजद, एक बीजेपी और एक कांग्रेस के पास है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news