नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिलेगा 10 हजार स्टाइपेंड

पटना। बिहार में NDA सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में 14 एजेंडा पर मुहर लगी है। इस दौरान सरकार ने कई अहम घोषणाएं की है। सरकार ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट को लेकर कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को 10 हजार स्टाइपेंड […]

Advertisement
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिलेगा 10 हजार स्टाइपेंड

Pooja Thakur

  • February 6, 2024 11:25 am IST, Updated 10 months ago

पटना। बिहार में NDA सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में 14 एजेंडा पर मुहर लगी है। इस दौरान सरकार ने कई अहम घोषणाएं की है। सरकार ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट को लेकर कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को 10 हजार स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान उन्हें यह राशि दी जाएगी। बीटेक के सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर इंजीनियरिंग छात्रों को बिहार सरकार स्टाइपेंड देगी। इसे लेकर सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है।

बनेंगे 2,165 पंचायत भवन

इसके अलावा बिहार सरकार 2,165 पंचायत भवन बनाएगी। 6 हजार 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1,083 और सामान्य क्षेत्र में 1,082 भवन बनाये जायेंगे। विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए अब कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। इससे 3 लाख 46 हजार 777 आवेदनकर्ता लाभ मिलेगा। परीक्षा शुल्क माफ़ी पर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

कैबिनेट की अन्य घोषणाएं-

  • NIT पटना में 47.76 करोड़ की लागत से बनेगा इनक्यूबेशन सेंटर।
  • पशुपालक को वेटनरी डॉक्टर घर पहुंच कर जानवरों का स्वास्थ्य देखेंगे।
  • उद्योग विभाग के रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्ममेंस योजना के लिए 140.74 करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई है।
  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एक अरब 4 करोड़ 90 लाख 45 हजार की लागत से केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से चलेगी।
Advertisement