Wednesday, September 25, 2024

Budget 2024 live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, अपने नाम दर्ज किए इतने रिकॉर्ड

Budget 2024 live updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 11 बजे वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट संसद में पेश किया हैं। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी इसकी इजाजत दे दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भी इसे मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री ने खुद ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह नई सरकार बनाने के बाद पूर्ण बजट लेकर आएंगे। ऐसे में यह अंतरिम बजट ही होगा। आगामी महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।

पहले भी अपने नाम कर चुकी हैं ये रिकॉर्ड

अपने कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं। 2020-21 का बजट पेश करते हुए उन्होंने 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया था। उस समय उन्‍होंने जुलाई 2019 में बनाए गए अपने ही 2 घंटे एवं 17 मिनट लंबे भाषण के रिकॉर्ड को तोड़ा किया था.

पेपर लेस बजट

आजादी से पहले और आजादी के कई सालों बाद तक BUDGET के दस्‍तावेजों को रखने के लिए लैदर के बैग या ब्रीफकेस का इस्‍तेमाल किया जाता रहा। लेकिन वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस रिकॉर्ड को ब्रेक किया। कोविड-19 महामारी आने के बाद वर्ष 2021-22 का बजट पेपरलेस यानी कागज-रहित पेश किया। पेपरलेस बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी मौजूदा वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है।

बजट पेश करने वाली दूसरी महिला

साल 2019 में हुए आम चुनावों के बाद निर्मला सीतारमण को वित्‍त मंत्री बनाया गया था। तब से अब तक वो 5 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं. इस तरह निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बन चुकी हैं. इसके अलावा निर्मला सीतारमण के पास एक और रिकॉर्ड है. वे बजट पेश करने वाली दूसरी महिला वित्‍त मंत्री हैं. उनसे पहले इंदिरा गांधी ने वित्तीय वर्ष 1970-71 के लिए BUDGET पेश किया था. बता दें, यह छठवी बार उन्होंने बजट पेश किया हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news