पटना: पटना के कृष मेमोरियल हॉल में इन दिनों सीपीआई एमएल का महाधिवेशन चल रहा है. इस महाधिवेशन में कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस महाधिवेशन में शामिल हुए. मौके पर नीतीश कुमार ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष के नेताओं से अगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपील करते हुए कहा कि अगर हमलोग मिलकर लड़ते हैं तो आने वाले चुनाव में भाजपा को 100 सीटों से भीतर समेट लिया जाएगा.
…तो बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी!
नीतीश कुमार ने वहां मौजूद काग्रेंस के लोगों से कहा कि अगर हम लोग एक साथ आ जाएं तो 2024 में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को कम से कम सीटों पर समेट सकते हैं. नीतीश कुमार ने कांग्रेस के लोगों से कहा कि मैं चाहता हूं कि आपलोग जल्द से जल्द फैंसला कर लें. अगर आप लोग मेरा सुझाव मान जाते हैं और साथ आ जाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी 100 सीटों से नीचे चली जाएगी, लेकिन अगर हमलोग साथ नहीं आते हैं तो आपको पता है कि क्या होगा. नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आज आजादी की लड़ाई को भुलाने की और इतिहास को नए सिरे से गढ़ने की साजिश चल रही है, लेकिन आजादी में सबका योगदान है.
भाजपा वाशिंग मशीन है
नीतीश कुमार के बाद तेजस्वी यादव ने भी लगे हाथ कांग्रेस को नसीहत से डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चलना चाहिए. कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट पर बैठाना चाहिए. जिन राज्यों में सीधी टक्कर हैं,उन राज्यों में कांग्रेस को खुद लड़ना चाहिए. हमलोग कांग्रेस के साथ रहेंगे. साथ ही इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश का माहौल ऐसा है कि अगर आप बीजेपी के साथ रहते हैं तो आप हरिशचंद्र हैं. चाहे आप पर कितने भी दाग हों, लेकिन अगर आप भाजपा में चले जाते हैं तो वाशिंग मशीन में आपके सारे दाग खत्म हो जाएंगे. वहीं अगर आप भाजपा के खिलाफ खड़े होते हैं तो आपके घर छापा पड़ेंगे, आपका चरित्रहनन होगा, उनको जेल भेज दिया जाता है. मैं आपसबको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप देश का संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.