पटना। बिहार के राजनीति में एक बार फिर से हलचल देखने को मिली है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी आग की तरह झलक रही है. इसको लेकर बयानबाजी का दौर भी तेज है. ऐसे में नीतीश कुमार पूरी तरह से आरजेडी के निशाने पर आ गए हैं. इस्तीफे के बाद आरजेडी (RJD) नेता तेज प्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा हैं कि ‘बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ’
जानते हैं, तेज प्रताप यादव ने क्या लिखा ?
सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए राजद नेता तेज प्रताप यादव ने लिखा कि ‘जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का’
आज हो गया अंत
बता दें कि बिहार की राजनीति की किस्सा बहुत तेजी से बदल रही है. कई दिनों से जारी कयासों का आज अन्तः अंत हो गया है. आज मुख्यमंत्री पद नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि इस गठंबधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. इससे हमें तकलीफ हो रही थी. हालांकि नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अब बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है. एनडीए की बैठक सीएम आवास पर जारी है. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नाम पर बीजेपी ने डिप्टी सीएम के लिए मुहर भी लगा दी है. आरजेडी इन सबके बीच नीतीश कुमार पर कई तरह के आरोप लगा रही है