Friday, September 20, 2024

राज्यपाल के टी पार्टी में शामिल हुए नीतीश, तेजस्वी यादव ने बनाई दूरी

पटना। बिहार एक बार फिर से सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। दरअसल राज्य में फिर से सत्ता परिवर्तन की संभावना दिख रही है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल आर्लेकर द्वारा बुलाई गई टी पार्टी में शामिल होने के लिए राजभवन पहुंचे हैं। हालांकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे हैं। विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण चौधरी समेत राजद के अन्य विधायक भी नहीं पहुंचे हैं जबकि सभी को आमंत्रण मिला था। राजद कोटे से सिर्फ शिक्षा मंत्री आलोक मेहता पहुंचे हैं।

कल भाजपा की बड़ी बैठक

इधर बदलते घटनाक्रम को देखते हुए शनिवार को राजधानी पटना में बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलाई है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शाम 4 बजे बैठक होगी जिसमें पार्टी के सभी विधायक, एमएलसी, सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि भाजपा आलाकमान ने NDA को जदयू के साथ मिलकर सरकार बनाने को कहा है। वहीं राजद भी आराम से नहीं बैठी हुई है। लालू यादव और तेजस्वी यादव एक्टिव हो गए हैं। राजद जोड़-तोड़ से सरकार बनाने की कोशिश में है। कहा जा रहा है कि राजद की नजर NDA के सहयोगी दलों पर है।

बिहार विधानसभा में दलों की स्थिति

  • राजद-79
  • भाजपा-78
  • जदयू-45
  • कांग्रेस-19
  • वामपंथी दल- 16 (माले के 12, सीपीआईएम 2, सीपीआई के 2)
  • हम-4
  • एआईएमआईएम-1
  • निर्दलीय-1
  • कुल सीटें- 243
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news