Friday, November 8, 2024

बिहार: राज्यपाल फागू चौहान को नीतीश-तेजस्वी ने एयरपोर्ट पहुंचकर दी विदाई

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल फागू चौहान को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर विदाई दी। फागू चौहान अब मेघालय के गवर्नर हैं, जबकि राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अब राज्य के नए राज्यपाल बन गए हैं। वो कल अपने पद की शपथ लेंगे।

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर लेंगे शपथ

मालूम हो कि राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर इससे पहले गोवा के राज्यपाल रह चुके हैं। साथ ही वे गोवा के विधायक और मंत्री भी थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल एवं उपराज्यपाल को बदल दिया था। जिसके तहत बिहार के राज्यपाल भी बदले गए थे।

उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे थे फागू चौहान


फागू चौहान के बारे में कहा जाता है कि उन्हें एक रणनीति के तहत बीजेपी ने बिहार भेजा था लेकिन वो बीजेपी को बिहार में फायदा नहीं पहुंचा पाए, जिसके बाद उन्हें यहां से हटा कर मेघालय भेजा जा रहा हैं। फागू चौहान कभी बीजेपी के बेहद खास हुआ करते थें। यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से वो 6 बार विधायक रह चुके हैं। कभी पूर्वी उत्तर प्रदेश में वो बीजेपी के लिए पिछड़े वर्ग का बड़ा चेहरा हुआ करते थें। लेकिन बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन टूटने से वो नहीं बचा पाए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news