पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों राजद और जदयू के बीच दरार की ख़बरें सामने आ रही है। इसी बीच कल बिहार के पूर्व सीएम व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती पर नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए राजनीति में परिवारवाद पर निशाना साधा। इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चा […]
पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों राजद और जदयू के बीच दरार की ख़बरें सामने आ रही है। इसी बीच कल बिहार के पूर्व सीएम व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती पर नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए राजनीति में परिवारवाद पर निशाना साधा। इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है कि सीएम ने इशारों इशारों में राजद पर हमला बोला है। इधर राजद-जदयू के बीच बिगड़ रहे संबंधों को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हवा दे दी है।
दरअसल आज रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है। बता दें कि कल नीतीश कुमार ने खुद को कर्पूरी ठाकुर का सच्चा अनुयायी बताया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से कर्पूरी ठाकुर ने परिवारवाद को आगे नहीं बढ़ाया, वैसे ही मैंने भी कभी इसे आगे नहीं बढ़ाया।
आज रोहिणी आचार्य ने लगातार तीन पोस्ट किये हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों पोस्ट कही न कही नीतीश कुमार पर तंज है। एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि खीज जताए क्या होगा। जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले ,जब खुद की नीयत में ही हो खोट। उन्होंने आगे लिखा कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां।