Friday, November 8, 2024

बिहार: लालू यादव और तेजस्वी पर बरसे कुशवाहा, कहा-लौट आएगा जंगलराज

पटना। जदयू संसदीय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से बयान देकर बिहार की राजनीति में खलबली पैदा कर दी हैं। एक निजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव , डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के सीएम बनने के सवाल पर कहा कि अगर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो लालू प्रसाद यादव की तरह ही वो भी राज्य को बर्बाद कर देंगे। बिहार में लालू राज की तरह लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो जाएगा और फिर से जंगलराज लौट आएगा।

नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव को भावी सीएम बताना गलत कदम

वहीं सीएम नीतीश द्वारा तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव को भावी सीएम बताना गलत कदम है। नीतीश कुमार के इस कदम से जदयू का अस्तित्व ख़त्म हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैंने तो बताया ही था कि आरजेडी और जेडीयू के अंदर डील हुई है। लेकिन मैं इस तरह से अपनी पार्टी को ख़त्म होने नहीं दूंगा। नीतीश कुमार अपने निर्णय पर विचार करें। उपेंद्र कुशवाहा ने साफ़ कह दिया कि वे तेजस्वी को सीएम बनाने के खिलाफ हैं।

बगावती तेवर दिखा रहे उपेंद्र कुशवाहा

बता दें कि इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा अपना बगावती तेवर दिखा रहे है। वह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला कर रहे है। इस बार उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए उनके ऊपर निशाना साधा। लगातार बयानबाजी कर रहे कुशवाहा आने वाले दिनों में कौन सा कदम उठाते है, वो देखना दिलचस्प होगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news