तेजस्वी बोले- हम जदयू के साथ मजबूती से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी अपनी सीट बताएं

पटना। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की महागठबंधन सरकार के बीच सीटों के बंटवारें को लेकर हलचल तेज है। दरअसल शुक्रवार 19 जनवरी की सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर राजद प्रमुख लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। वहीं इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग […]

Advertisement
तेजस्वी बोले- हम जदयू के साथ मजबूती से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी अपनी सीट बताएं

Pooja Thakur

  • January 19, 2024 10:18 am IST, Updated 10 months ago

पटना। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की महागठबंधन सरकार के बीच सीटों के बंटवारें को लेकर हलचल तेज है। दरअसल शुक्रवार 19 जनवरी की सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर राजद प्रमुख लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। वहीं इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

हम जदयू के साथ

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है? NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है? जहां जदयू लड़ेगी वहां राजद भी लड़ रही है। हम जदयू के साथ हैं जदयू हमारे साथ है। मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा। हम सभी नीतीश जी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं।

सीट बंटवारे में फंसा पेच

बता दें कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से किस मुद्दे को लेकर मुलाकात की है वो अभी पता नहीं चला है। लेकिन सीट बंटवारें में जो पेंच फंसा हुआ है उसको सुलझाने का प्रयास हो रहा है। हाल ही में राजद प्रमुख लालू यादव ने सीट बंटवारों को लेकर पत्रकारों को जवाब दिया था कि इतना जल्दी बंटवारा नहीं हो जाता है।

Advertisement