लालू बोले- नहीं जाऊंगा अयोध्या, भाजपा का पलटवार… बुला कौन रहा है?

पटना। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो चुका है। हालांकि अभी भी लोगों को निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जायेंगे। लालू के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी […]

Advertisement
लालू बोले- नहीं जाऊंगा अयोध्या, भाजपा का पलटवार… बुला कौन रहा है?

Pooja Thakur

  • January 17, 2024 12:08 pm IST, Updated 10 months ago

पटना। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो चुका है। हालांकि अभी भी लोगों को निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जायेंगे। लालू के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है।

लालू को कौन बुलाएगा

सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको कार्यक्रम में बुला कौन रहा है, जो वो जायेंगे। बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश जानता है कि लाल कृष्ण आडवाणी को लालू यादव ने गिरफ्तार कराया था। उनको कौन बुलाएगा? इसके बाद भी मैं साफ तौर पर कहता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भगवान राम के वंशज हैं और लालू प्रसाद यादव भगवान कृष्ण के। भगवान राम और कृष्ण एक ही हैं तो सबको राम मंदिर जाना चाहिए।

सभी सीटें जीतेगी NDA

वहीं सम्राट चौधरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि पिछली बार 2019 में लालू यादव की पार्टी राजद और भाकपा माले का खाता नहीं खुला था। इस बार इंडिया गठबंधन का खाता नहीं खुलने वाला है। बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए जीतेगी। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट देने का मन बना लिया है।

Advertisement