जनता ऐसे नेता को जुबान पर लगाएगी लगाम…चंद्रशेखर यादव के बयान पर आमने-सामने RJD और JDU

पटना। राम मंदिर को लेकर राजद नेता इन दिनों लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव राम मंदिर को लेकर दिए बयान की वजह से विवादों में हैं। जिसमें उन्होंने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को “छद्म हिंदुत्व” का प्रतीक बताया था। इस बयान के बाद से वो भाजपा के […]

Advertisement
जनता ऐसे नेता को जुबान पर लगाएगी लगाम…चंद्रशेखर यादव के बयान पर आमने-सामने RJD और JDU

Pooja Thakur

  • January 12, 2024 10:15 am IST, Updated 11 months ago

पटना। राम मंदिर को लेकर राजद नेता इन दिनों लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव राम मंदिर को लेकर दिए बयान की वजह से विवादों में हैं। जिसमें उन्होंने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को “छद्म हिंदुत्व” का प्रतीक बताया था। इस बयान के बाद से वो भाजपा के निशाने पर हैं। वहीं अब जदयू नेता ने भी उनकी आलोचना की है।

चंद्रशेखर यादव को मिला करारा जवाब

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने चंद्रशेखर यादव को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की जुबान पर जनता लगाम लगा देगी और जूते का माला पहनाएगी। विधायक संजीव कुमार ने कहा कि जनता चंद्रशेखर को जवाब जरूर देगी। हम लोग कभी उम्मीद नहीं करते थे कि शिक्षा मंत्री श्रीराम के बारे में ऐसा बोलेंगे। पहले वह रामचरितमानस के बारे में बोलते थे और अब राम मंदिर के बारे में बोलना शुरू कर दिया है।

ऐसे लोगों को बाहर निकाले पार्टी

डॉ. संजीव कुमार ने आगे कहा कि चंद्रशेखर यादव के बयान से हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ने पहले भी कहा है कि अगर आप किसी दूसरे धर्म के बारे में चाहे वो इस्लाम हो या फिर क्रिश्चियनिटी के बारे में ऐसा बोलते तो उन पर फतवा जारी हो जाता। लेकिन कई लोगों ने हमारे धर्म की सहनशीलता को कमजोरी समझ लिया है। हमारा दल सभी धर्मों का सम्मान करता है। उनके नेता को सोचना चाहिए कि जो लोग हिंदू धर्म के बारे में इस तरह की बातें करते हैं, उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे नेता को पार्टी और पद से निष्कासित कर देना चाहिए।

Advertisement