Friday, September 20, 2024

बिहार: मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, 3 घायल

पटना। बिहार के नवादा में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक बाइक से 4 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में चारो छात्र घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार में से एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इलाज के अभाव में छात्र की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक चारों स्टूडेंट्स केंदुआ विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह घटना घट गई। इस दुर्घटना के शिकार बच्चों को परिजन लेकर अस्पताल गए लेकिन सदर अस्पताल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। समय से इलाज नहीं मिलने के कारण संकेत कुमार नामक छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया।

आज परीक्षा का दूसरा दिन

मालूम हो कि बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का आज दूसरा दिन है। परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी। इस बार के मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 37 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news