पटना। देश भर में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में लगी हुई है। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि बिहार के साथ-साथ कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए गए। इस दौरान राजस्थान विधानसभा में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले मोहन प्रकाश […]
पटना। देश भर में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में लगी हुई है। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि बिहार के साथ-साथ कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए गए। इस दौरान राजस्थान विधानसभा में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले मोहन प्रकाश को बिहार का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले ये जिम्मेदारी भक्त चरण दास को मिली थी।
दरअसल, शनिवार को कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए 12 महासचिवों की नियुक्ति की। इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा और सचिन पायलट जैसे कई प्रमुख नेता शामिल हैं। इस दौरान कांग्रेस ने बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के प्रभारी को बदल दिया है। हालांकि राजस्थान में सुखजिंदर सिंह रंधाावा प्रभारी पद पर बने हुए हैं।
बता दें कि कांग्रेस के द्वारा नियुक्त किए गए प्रदेश प्रभारियोंं में शामिल हैं –
इसके साथ ही प्रियंका गांधी बिना किसी पोर्टफोलियो के महासचिव बनी रहेंगी। राहुल गांधी के खास के.सी वेणुगोपाल संगठन महासचिव पद पर बने रहेंगे। जयराम रमेश अपनी कम्युनिकेशन हेड की कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। खरगे के करीबी राज्यसभा सांसद और कार्यसमिति के सदस्य नासिर हुसैन अब आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष के दफ्तर के प्रभारी होंगे। प्रणव झा खरगे का मीडिया विभाग संभालेंगे। साथ ही गुरदीप सप्पल को ऑल इंडिया कमेटी के प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई