Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Nitish Kumar: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पटना में शुरु हुआ पोस्टर वॉर

Nitish Kumar: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पटना में शुरु हुआ पोस्टर वॉर

पटना। देश की राजधानी नई दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर वार शुरू हो गया है। बता दें कि मंगलवार को होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा […]

Advertisement
Poster war started in Patna
  • December 19, 2023 7:21 am IST, Updated 2 years ago

पटना। देश की राजधानी नई दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर वार शुरू हो गया है। बता दें कि मंगलवार को होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बैठक में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।

इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले लगाया गया पोस्टर

दरअसल, बैठक से पहले बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने के लिए प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिस पर लिखा गया है कि अगर सच में जीत चाहिए, तो फिर, एक निश्चय, एक नीतीश चाहिए। इसके साथ ही पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक सभा में भाषण देने वाली तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा जेडीयू कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है। जिसमें नीतीश कुमार को 2024 में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है। साथ ही लिखा हुआ है कि हाटे बाजारे, नीतीश कुमार, 2024 देश मांगे नीतीश। इसके साथ ही पोस्टर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, अशोक चौधरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें लगी हुई हैं।

कुछ ही देर में हटाया गया पोस्टर

हालांकि, करीब 1 घंटे के बाद नगर निगम की ओर से सभी पोस्टरों को हटा दिया गया। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हर बिहारी चाहता है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें। नीतीश कुमार लोकप्रिय और अनुभवी नेता हैं। पोस्टर हर एक राजनीतिक दल लगाता है और यह कार्यकर्ताओं का अपने नेता के प्रति उत्साह होता है।


Advertisement