पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वो 24 दिसंबर को यूपी के वाराणसी में रैली करने जाएंगे। इसे लेकर जेडीयू ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब इसे लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर […]
पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वो 24 दिसंबर को यूपी के वाराणसी में रैली करने जाएंगे। इसे लेकर जेडीयू ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब इसे लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल, मंगलवार को बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश की इस रैली पर तंज कसा है।
बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जेडीयू का हाल पूरे देश के लोगों को पता है। जेडीयू डूबती नाव है, जेडीयू से एक-एक करके बड़े नेता भाग रहे हैं। अब जब ये स्थिति डूबती नाव की हो रही है तो इनको लग रहा है कि अब कुछ नया करना चाहिए ताकि फिर से मीडिया में आएं। नीरज कुमार बबलु ने कहा कि इनके बनारस जाने का मतलब है कि सिर्फ और सिर्फ ये मीडिया में आना चाहते हैं।
दरअसल, नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिस तरीके से विधानसभा में नीतीश कुमार ने भाषण दिया था उससे इनकी पूरे देश में किरकिरी हुई थी। मेमोरी लॉस का पर्दाफाश हुआ था। अब इन सारी चीजों से बचने के लिए रैली का नया तरीका ढूंढ रहे हैं। जहां तक रही बात दूसरे राज्य में रैली और चुनाव लड़ने की तो ये पहले भी करके देख चुके हैं। इनकी जमानत तक नहीं बचती, ये फिर भी अंतिम प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा वाराणसी में होने वाली रैली को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं के उत्साहित होने पर नीरज कुमार बबलू ने तंज कसते हुए कहा कि यहां शराबबंदी है और वहां (यूपी) शराबबंदी नहीं है, तो हो सकता है कि आनंद लेने के लिए उत्साहित हो रहे होंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि आने वाले समय में जेडीयू पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगी।