Dheeraj Sahu Income Tax Raid: जीतन राम मांझी का बयान, झारखंड में प्रोमो…बिहार में पूरी फिल्म चलेगी

पटना। झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। जिसमें 200 करोड़ से अधिक नकद बरामद हुए। इस दौरान बरामद हुई रुपयों की गड्डी अलमारी में भरकर रखी गई थी। बता दें कि आयकर विभाग ने ये छापेमारी झारखंड और ओडिशा के कई शहरों में […]

Advertisement
Dheeraj Sahu Income Tax Raid: जीतन राम मांझी का बयान, झारखंड में प्रोमो…बिहार में पूरी फिल्म चलेगी

Nidhi Kushwaha

  • December 9, 2023 10:49 am IST, Updated 12 months ago

पटना। झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। जिसमें 200 करोड़ से अधिक नकद बरामद हुए। इस दौरान बरामद हुई रुपयों की गड्डी अलमारी में भरकर रखी गई थी। बता दें कि आयकर विभाग ने ये छापेमारी झारखंड और ओडिशा के कई शहरों में की है। अब इस पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी की तारीफ की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने महागठबंधन नेताओं पर बोला हमला

जीतन राम मांझी ने शनिवार (09 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिना नाम लिए महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी का राज है। झारखंड में तो प्रोमो चल रहा है, जल्दी ही बिहार में पूरी फिल्म चलेगी। जीतन राम मांझी ने यह भी लिखा कि भाई ये कैश तो कुछ नहीं, बिहार में कई ऐसे हैं जिनके पास इससे कई गुणा ज्यादा माल है। वैसे भ्रष्ट नेताओं और नौकर शाहों को मैं बता दूं कि यह मोदी राज है। यहां गरीबों के घरों से लूटे हुए हर पैसे का हिसाब देना होगा।

प्रभाकर मिश्रा का बयान

दरअसल, इस मामले में बीजेपी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने का काम कर रही है। यही नहीं बयान जारी करते हुए शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो गारंटी दे दी है कि जनता से लूटे पैसों का पाई-पाई हिसाब देना पड़ेगा। भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस के लिए यह कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस के सांसद धीरज साहू लीकर किंग हैं। बिहार, झारखंड, ओडिशा में शराब का उनका दबदबा चलता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव उनसे मिले हुए हैं।

Advertisement