Saturday, November 9, 2024

Bihar Weather AQI- राजधानी पटना समेत कई शहरों की हवा में सुधार, AQI पहुंचा 80

पटना। चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव पटना सहित उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में देखने को मिल रहा है। जहां इस समय हल्की से मध्यम बारिश के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मिचौंग का असर दिखाई दे सकता है।

जानें आज के मौसम का हाल

इस दौरान शुक्रवार को दोपहर के बाद बारिश की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहने की संभावना है। यही नहीं दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। साथ ही सबह से ही घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसमविदों के मुताबिक शुक्रवार को पटना सहित कुछ स्थानों पर बारिश की आशंका है। जबकि शनिवार से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने के असार हैं।

वायु गुणवत्ता सूचकांक

बिहार के कई जिलों में शुक्रवार (8 दिसंबर) सुबह आठ बजे का एक्यूआई( शहर वायु गुणवत्ता सूचकांक)-

  • पूर्णिया 208
  • हाजीपुर 187
  • कटिहार 145
  • भागलपुर 134
  • किशनगंज 132
  • बेतिया 131
  • पटना 120
  • मुजफ्फरपुर 111
  • गया 107
  • छपरा 89
  • बिहार शरीफ 35

वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर-

AQI 0-50 हो तो हवा की गुणवत्ता अच्छी है
AQI 51-100 हो तो हवा की गुणवत्ता ठीक है लेकिन संवेदनशील लोगों को सांस लेने में थोड़ी परेशानी आ सकती है
AQI 101-200 हो तो हवा की गुणवत्ता अच्छी नहीं है, फेफड़े और दिल के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है
AQI 201-300 हो तो हवा खराब है, किसी को भी सांस लेने में दिक्कत आ सकती है
AQI 301-400 हो तो हवा बहुत खराब है, सांस की बीमारी हो सकती है
AQI 401-500 हो तो हवा काफी खतरनाक है, स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ सकता है

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news