Saturday, November 9, 2024

Bihar News: विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को लेकर हुई बैठक, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने की अध्यक्षता

पटना। बिहार की राजधानी पटना में सभी 38 जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ की तैयारी एवं सुचारू परिचालन को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस बैठक की अध्यक्षता की। यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को विश्वास दिलाना है कि जब तक यह सरकार रहेगी देश विकास करेगा और समाज के हर तबके का विकास सुनिश्चित होगा।

हर वर्ग को मिल सके योजना का लाभ

उन्होंने कहा कि समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत- प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार के साथ मिलकर इसे सार्थक दिशा देने की बात कही, ताकि सरकारी योजना का लाभ हर तबके और वर्ग को मिल सके।

जानें यात्रा का उद्देश्य

दरअसल, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार (15 नवम्बर 2023) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी, झारखंड में की गई थी। इसी कड़ी में बिहार के कैमूर में आईईसी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया था। वहीं बिहार के शेष जिलों में 30 नवंबर को रथ रवानगी सुनिश्चित की गई है।

ये रहे शामिल

बता दें कि इस बैठक में विपिन कुमार, अतिरिक्त सचिव, एमओई, भारत सरकार (बिहार के लिए राज्य प्रभारी), एस के मालवीय, अपर महानिदेशक, पीआईबी, पटना सहित एफसीआई, नाबार्ड, एसबीआई, पेट्रोलियम और पोस्टल आदि विभागों के राज्य प्रमुख शामिल रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news