पटना। बिहार के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में गुरुवार को मगध सम्राट महाराजा जरासंध की 5226वीं जयंती मनाई गई। वहीं इस अवसर पर आयोजित जरासंध महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम नीतीश ने वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसी बीच एक बार फिर कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो। हालांकि पहले भी ऐसे नारे लगाए जा चुके हैं लेकिन नीतीश कुमार ऐसा करने वालों को मना करते आए हैं। वहीं आज जब नीतीश को लेकर नारे लगाए गए तो वह सुनते रहे और कोई रोक नहीं लगाई।
सीएम ने किया निरीक्षण
दरअसल, आज सीएम नीतीश राजगीर में मगध सम्राट महाराजा जरासंध की जयंती में शामिल हुए। इस दौरान सीएम नीतीश को जरासंध टीम की तरफ से हनुमान जी की गदा भेंट की गई। इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ मंत्री श्रवण कुमार, विधायक और सांसद भी पहुंचे। यहां नीतीश कुमार ने प्रस्तावित जरासंध स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए। वहीं यह भी देखा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पांच मिनट के इस विजिट के दौरान मीडियाकर्मियों से दूरी बनाते नजर आए।
पहले भी मीडिया से दूरी बना चुके हैं सीएम
बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार मीडिया के सवालों से बचते नजर आए थे। इससे पहले जब सीएम नीतीश पटना में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देकर निकल रहे थे तो इस दौरान काफी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी वहां मौजूद थे। वहां भी नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों को झुककर प्रणाम किया और मुस्कुराते हुए चले गए।