पटना। बिहार में इस वक्त कई सियासी मुद्दे गरमाए हुए हैं। इसके साथ ही आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। कांग्रेस का इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं है। अब इस बयान को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने भी विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बात कही है। बता दें कि बीते रविवार की रात पूर्व सांसद एक निजी कार्यक्रम में ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह के घर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान आनंद मोहन विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसते नज़र आए।
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को जो गति दी थी, जो ताकत दी थी , जिस लगन और निष्ठा से लगातार मीटिंग की थी और देश का दौरा किया था वो थम सा गया है। आनंद मोहन ने कहा कि ये जिम्मेदारी विपक्ष कि जो सबसे बड़ी पार्टी है उसकी होती है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो इस बात पर लगे हों कि पांच राज्यों में हमारे हिस्से में कुछ प्रांत आ जाएंगे तब हम इस मुहिम को अपने लिए करेंगे। तो ये सिर्फ अपने लिए हो सकता है। ये राष्ट्र के लिए नहीं हो सकता है और ना ही विपक्ष के लिए हो सकता है।
पूर्व सांसद ने की सीएम की सराहना
इसके अलावा पूर्व सांसद आनंद मोहन ने यह भी कहा कि मैं नीतीश कुमार की मुहिम और उनके प्रयासों की सराहना करता हूं। मैं यह मानता हूं कि जिस व्यक्ति ने इस विपक्ष की एकता को इंडिया गठबंधन तक लाया उसको नकार करके आगे का रास्ता तय नहीं किया जा सकता। आनंद मोहन ने कहा कि पूरे मन से एक सुलझा हुआ व्यक्ति निकला था। अगर ये ठहर सा गया या थम सा गया तो ये दोष विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का है। वक्त रहते इस मुहिम को फिर से आगे बढ़ाना चाहिए।
अमित शाह के दौरे पर बोले आनंद मोहन
वहीं बीते रविवार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। इसे लेकर आनंद मोहन ने कहा कि वो राजनीतिक पर्यटन करने आए हैं। बिहार एक अच्छा पर्यटन स्थल है। वो बार-बार आते हैं, यह राजनीतिक पर्यटन करने के लिए तो अच्छी बात है लेकिन इससे हासिल क्या होगा वह समय बताएगा।