Bihar : नीतीश-तेजस्वी को नित्यानंद राय का अल्टीमेटम, लिया केजरीवाल का नाम

पटना। बिहार में नीतीश सरकार शिक्षक भर्ती को लेकर अपनी तारीफ करती नहीं थक रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोलते नज़र आ रही है। इस दौरान शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमला बोला है। इस बीच उन्होंने एक बड़ा […]

Advertisement
Bihar : नीतीश-तेजस्वी को नित्यानंद राय का अल्टीमेटम, लिया केजरीवाल का नाम

Nidhi Kushwaha

  • November 3, 2023 8:21 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार में नीतीश सरकार शिक्षक भर्ती को लेकर अपनी तारीफ करती नहीं थक रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोलते नज़र आ रही है। इस दौरान शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमला बोला है। इस बीच उन्होंने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार से बहुत ज्यादा पलायन हो रहा है। यहां अपराधिक घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। इसका खामियाजा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी योजनाएं चल रही है, वह बीजेपी की केंद्र सरकार के सहायता से चल रही हैं।

नित्यानंद का केजरीवाल पर तीखा प्रहार

इतना ही नहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। नित्यानंद ने कहा कि केजरीवाल ने बहुत बड़ा अपराध किया है। केजरीवाल का मतलब फरेब और घोटाला है। ईडी हो या सीबीआई संस्था, अपना काम करती हैं। वहीं केजरीवाल भ्रम फैलाने का काम करते हैं। दरअसल दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है। इसी मामले में गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होने के लिए दो दिनों पहले ही समन जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि ईडी ने यह समन तब जारी किया गया था, जब सुप्रीम कोर्ट में इस कथित शराब घोटाले के मामले में 338 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की बात साबित हुई। जिसके बाद ईडी ने ‘आप’ पार्टी के अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाने का निर्देश जारी किया था।

इस मुद्दे पर गरमाई है राजनीति

बता दें कि बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11-12 ), माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9-10 ) और प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5 ) के कुल 1 लाख 20 हजार 336 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था। अब इसी मुद्दे पर बीजेपी, नीतीश सरकार पर हमला बोलते दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं बीजेपी नीतीश सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगा रही है। इस मामले में बीजेपी का कहना है कि पूर्व से नियुक्त किए गए हुए शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है।

Advertisement