पटना। लोकसभा चुनाव जैसे – जैसे नज़दीक आता जा रहा है वैसे-वैसे बिहार का सियासी पारा भी बढ़ता ही जा रहा है। सभी दल यहां अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में जमकर लगे हुए हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले लेफ्ट पार्टी कि सक्रियता भी बढ़ गई हैं। यही नहीं अपनी ताकत दिखाने के लिए पंचायत , प्रखंड और जिला स्तर पर सम्मेलन करके संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पटना के मिलर हाई स्कूल में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’ रैली निकाली जा रही है। इसे लेकर बीते बुधवार यानी 1 नवंबर से ही कार्यकर्ता और रैली में शामिल होने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक पहुंचने लगे थे।
रैली में आमंत्रित हैं ये दिग्गज नेता
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के राज्य सचिवों को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं 2024 के चुनाव को देखते हुए लेफ्ट की इस रैली के माध्यम से इंडिया गठबंधन अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने वाला है। मिलर स्कूल में होने वाली इस रैली को लेकर बुधवार की रात ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। वहीं मिलर हाई स्कूल के अलावा चार अन्य स्थानों पर भी कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था कर दी गई थी। रैली के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के साथ-साथ अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान भी जन सभा को संबोधित करने वाले हैं।
लाखों लोगों के शामिल होने का था अनुमान
रैली को मिली जानकारी के अनुसार इसमें लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की बात कही गई थी। इसे लेकर सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा था कि ये रैली एतिहासिक होगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की जन विरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए इस रैली को आयोजित किया गया है।
इसलिए बदलना पड़ा रैली कार्यक्रम स्थल
बता दें कि पहले ये रैली पटना के गांधी मैदान में रखी गई थी। आज 2 नवंबर को नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके कारण सीपीआई की इस रैली का आयोजन स्थल बदलना पड़ा। फिलहाल यह रैली अब गांधी मैदान की जगह मिलर हाई स्कूल के मैदान में हो रही है। इस बीच पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय का कहना है कि जो सीट हम लड़ते आए हैं वो हमें मिलनी चाहिए। बता दें कि पार्टी की परंपरागत सीटों में बेगूसराय, मधूबनी, बांक आदि शामिल हैं।