बिहार: सरहसा में 13 साल की बच्ची के पेट से निकला मृत भ्रूण, इमाम कर रहा था शोषण

0
89
Rape Case
Rape Case

पटना। प्रदेश के सरहसा में एक 13 साल की बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मां दिल्ली में काम कर रही थी और बच्ची बिहार में अपनी नानी के पास रही थी। बेटी के गंभीर रूप से बीमार पड़ने की खबर मिली तो मां आई। अस्पताल में जांच कराने पर पता चला कि बच्ची गर्भवती है। ऑपरेशन द्वारा उसके पेट से मृत भ्रूण निकाला गया।

इमाम ने तालीम के नाम पर किया था शोषण

बिहार के सरहसा से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक 13 साल की नाबालिग छात्रा के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा। उस बच्ची की नानी ने पास की एक मेडिकल स्टोर से दवा लाकर उसे खिलाया लेकिन जब आराम नहीं मिला तो मजबूरन वह पास के अस्पताल में इलाज कराने लिए पहुंची। अस्पताल में महिला चिकित्सक ने बच्ची की जांच के बाद जब बताया की वह गर्भवती थी। यह सुनकर बच्ची की नानी के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। वहीं जब नानी ने पूछा तो बच्ची ने रोते हुए सब कुछ बताया की किस तरह से मस्जिद के इमाम ने तालीम के नाम पर उस नाबालिक लड़की का यौन शोषण किया।

गांव वालों ने दी थी मारने की धमकी

यह मामला सहरसा जिला के सदर थाना क्षेत्र का है। जहां मस्जिद के इमाम का घिनौना चेहरा सामने आने के बाद परिजनों ने इस बात की शिकायत आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों से की। बतााया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने इस मामले को दस हजार रुपये में रफा-दफा करने की बात कही। गांव के लोगों का कहना था कि अगर मामला थाने में जाता है तो इससे गांव-मोहल्ले की बदनामी होगी इसलिए दस हजार रुपये लेकर मामले को यहीं खत्म करो। इतना ही नहीं गांव के लोगों ने पीड़ित बच्ची की शादी में भी मदद करने का आश्वासन देकर मामले को थाने तक पहुंचने से रोकने की कोशिश भी की। पीड़िता के परिजन इस बात पर राजी नहीं हुए। इसपर लोग पीड़िता और उसके घर वालों को गांव से बाहर निकाल देने और जान से मार देने की धमकी देने लगे। इसके कोई रास्ता न देख पीड़िता के परिजनों ने पुलिस का सहारा लिया। उन्होंने नगर थाना में मोहम्मद अनवर के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज उर्फ चुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

इस दौरान पीड़िता की मां ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में अपनी बेटी का इलाज करा रही थी। उस वक्त गांव के ही मोहम्मद अनवर, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद तारीख, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद छोटकन, मोहम्मद अंजार और मोहम्मद शमसीर वहां पहुंचे और इस मामले को रफादफा करने की बात कहने लगे। यहीं नहीं उन लोगों ने मामले को रफ़ा-दफ़ा करने के बदले में दस हजार रुपये देने की बात कही। इसके साथ ही पीड़िता की मां से यह भी कहा कि जब बेटी की शादी करोगी तब उस समय भी मदद करेंगे। लेकिन पीड़िता की मां ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। तब उन लोगों ने बस्ती से भगा देने और जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि अब पीड़िता ने मोहम्मद अनवर, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद तारीख, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद छोटकन, मोहम्मद अंजार और मोहम्मद शमसीर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नामजद करते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें कि अब आरोपी इमाम मोहम्मद इम्तियाज उर्फ चुन्ना पुलिस की हिरासत में है।