पटना। त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। इस त्योहार दिवाली और छठ पूजा के लिए दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है, इस दौरान रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। 8 स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत अक्टूबर आने के साथ ही त्योहारों […]
पटना। त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। इस त्योहार दिवाली और छठ पूजा के लिए दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है, इस दौरान रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है।
अक्टूबर आने के साथ ही त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने तैयारी कर रहे दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। रेलवे ने दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए आठ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। यहीं नहीं आईआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें अक्टूबर में शुरू हुए त्योहारी सीजन में नवरात्री से लेकर नंबवर के मध्य छठ पूजा तक चलेंगी। दरअसल इस दौरान रामनवमीं, विजयदशमी, दिवाली, भैयादूज और करवाचौथ के त्योहार भी मनाए जाएंगे। ऐसे में अगर आपने टिकट बुक नहीं कराई है तो अभी देर नहीं हुई है, आप इन ट्रेनों में भी टिकट बुक करवा सकता है।
आप इन ट्रेनों की टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की अधिकारिक साइट पर भी जा कर जानकारी ले सकते हैं।