पटना। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को उर्स मुबारक के मौके पर फुलवारी शरीफ पहुंचे। यहां उन्होंने मज़ार पर चादर चढ़ाकर राज्य के अमन- चैन की दुआ मांगी।
एक्शन में नज़र आ रहे हैं सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार NDA से अलग होने के बाद से लगातार बीजेपी के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के अभियान में जुटे हुए हैं। उनके इस अभियान का नतीजा भी सबके सामने इंडिया गठबंधन के रुप में है। बता दें कि विपक्षियों को एक करने की शुरुआत पटना से हुई थी और अब तक इनकी इससे जु़ड़ी कई बैठकें हो चुकी हैं। यहीं नहीं सीएम नीतीश कुमार आजकल काफी एक्टिव भी नज़र आ रहे हैं। वो कभी योजनाओं का शिलान्यास करते दिखाई देते हैं तो कभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए।
सीएम नीतीश के लिए मांगी गई दुआ
बताया जा रहा है कि गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने फुलवारी शरीफ के हज़रत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मज़ार पर चादर पोशी की और अपने राज्य में अमन, चैन और तरक्की की दुआ मांगी है। बता दें कि इस मौके पर उनके साथ राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। दोनों ने दरगाह पर चादरपोशी की। इसके बाद नीतीश कुमार और विजय चौधरी ने दुआ भी मांगी। वहीं पास में खड़े मौलवी ने दुआ मांगते हुए कहा कि जो खिदमत बिहारवासियों को मिली है वो पूरे भारत को मिले। आपकी तवज्जो से जो सूबे का 18 साल से वजीर-ए-आला रह सकता है वह आपकी तवज्जो से भारत का वज़ीर-ए-आजम बन जाए।
हर साल फुलवारी शरीफ जाते हैं नीतीश कुमार
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। वहीं फुलवारी शरीफ के नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि उर्स मुबारक के मौके पर यहां हर साल मेला लगता है और चादरपोशी की जाती है। उन्होंने बताया कि हर साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहां पहुंचते हैं। आफताब आलम ने यह भी बताया कि इस मौके पर बिहार में अमन चैन के लिए दुआ पढ़ी गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी दुआ पढ़ी गई कि वो आगे चलकर भारत के प्रधानमंत्री बनें। सबने दुआ पढ़ने के बाद आमीन कहा।