पटना। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश के सचिवालय भ्रमण वाली बात पर उन्हें आड़े हाथों लिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार कोई राजा नहीं हैं कि उनके नाखुश होने से सब घबरा रहे हैं। नीतीश कुमार कर रहे हैं जांच – पड़ताल जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार एंव […]
पटना। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश के सचिवालय भ्रमण वाली बात पर उन्हें आड़े हाथों लिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार कोई राजा नहीं हैं कि उनके नाखुश होने से सब घबरा रहे हैं।
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार एंव चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों मुजफ्फरपुर में हैं। फिलहाल वह बिहार से जुड़े चुनावी बयानों पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार भी इन दिनों काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं और इन दिनों बिहार के विभागों का राजा महराजाओं वाले अंदाज में जायजा ले रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को सुबह-सुबह विकास भवन पहुंचे और देर से आने वाले अधिकारियों कि क्लास लगाते भी दिखाई दिए। उनके इस निरीक्षण प्रक्रिया पर पद यात्रा कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यहां के राजा हैं? वे नाखुश नजर आ रहे हैं तो आप लोग घबरा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने जन संवाद में कहा कि आप लोगों ने ऐसी व्यवस्था बना ली है कि वो मुख्यमंत्री नहीं बल्कि वहां के राजा हैं अगर राजा को छींक आ गई तो पूरी जनता को परेशानी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां बिहार की 13 करोड़ जनता नाखुश है, हम सब यहां परेशानी में जी रहे हैं। यहां लोगों के बच्चों को पढ़ने की सुविधा नहीं है, रोजगार नहीं है, 100 रुपए खाने को नहीं है लेकिन आप उसकी चर्चा के बदले ये पूछ रहे हैं कि नीतीश कुमार नाखुश हैं?
मुजफ्फरपुर के मीनापुर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हमको तो सिर्फ एक चीज दिख रही है कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता नाखुश नज़र आ रही है। नीतीश कुमार खुश नजर आ रहे हैं या नाखुश, इस बात से क्यों परेशान हो रहे हैं? ये आदमी 17-18 सालों से मुख्यमंत्री हैं, इनके पास 42 विधायक हैं। बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री बना रखा है, उसका आप काम नहीं कर रहे हैं। आप नाखुश नजर आ रहे हैं, खुश नजर आ रहे हैं। बिहार की जनता के लिए कुछ कर लीजिए।