बिहार: नीतीश कुमार की स्पेशल कैबिनेट बैठक आज, एनडीए के साथ जाने वाली बात का भी दिया जवाब

पटना। सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हुए थे। इस दौरान सीएम नीतीश ने एनडीए में शामिल होने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम नीतीश ने किया रुख साफ़ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ जीत हासिल […]

Advertisement
बिहार: नीतीश कुमार की स्पेशल कैबिनेट बैठक आज, एनडीए के साथ जाने वाली बात का भी दिया जवाब

Nidhi Kushwaha

  • September 25, 2023 8:07 am IST, Updated 1 year ago

पटना। सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हुए थे। इस दौरान सीएम नीतीश ने एनडीए में शामिल होने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

सीएम नीतीश ने किया रुख साफ़

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट किया। यही विपक्षी गठबंधन अब I.N.D.I.A गठबंधन बन चुका है। बता दें कि सीएम नीतीश के जी20 समिट में शामिल होने के बाद से इस बात की भी चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री एक बार फिर से एनडीए में वापस जा सकते हैं। वहीं सोमवार को उन्होंने इससे जुड़े सवाल पर अपना रुख साफ कर दिया है।

किसको क्या चर्चा करना है छोड़िए- नीतीश कुमार

बताया जा रहा है कि जब नीतीश कुमार से यह सवाल किया गया कि क्या इस बात में सच्चाई है कि आपका लगाव एनडीए की तरफ जा रहा है? तो इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि क्या फालतू बात है? किसको क्या चर्चा करना है छोड़िए। आप जान रहे हैं कि हम विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए कितना लगे रहे हैं। यह कितनी बड़ी उपलब्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि कौन क्या करता रहता है इससे हमको क्या लेना देना है।

तेजस्वी यादव को बाहर जाना था इसलिए…

बताया जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट की विशेष बैठक पर भी सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। आज 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद बातचीत के दौरान सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें (तेजस्वी यादव) कल बाहर जाना है तो हमने कहा कि आज ही बैठक कर लेते हैं। तेजस्वी यादव को जाना था तो कह दिया कि पहले ही बैठक कर लेते हैं। वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार होने वाली बात पर नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी बातें हमसे पूछने की बजाय तेजस्वी यादव से पूछ लीजिए।

सीएम आवास पर होगी बैठक

बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह के बाद नीतीश कुमार सीएम आवास लौट गए। आज सीएम आवास पर बैठक होनी है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, सभी विधानसभा प्रभारी, पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद हैं। इस समय संगठन को और मजबूत बनाने व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की जा रही है।

Advertisement