Friday, September 20, 2024

बिहार: छपरा हिंसा पर एक्शन में सरकार, 8 फरवरी तक बंद हुई सोशल साइट्स

पटना। बिहार में छपरा में हुए युवक की मौत के बाद शुरू हुए उपद्रव को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गृह विभाग ने एक्शन लेते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में सोशल साइट्स बंद करने के आदेश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने सरकार को जानकारी दी थीं कि सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही हैं। जातिगत लड़ाई को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण दिए जा रहे है। जिस सबको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के गृह विभाग ने सोशल साइट्स बंद करने के आदेश दिए है। 8 फरवरी तक हिंसाग्रस्त इलाकों में सोशल साइट्स बंद रहेंगे।

जांच के लिए एसआईटी गठित

बता दें कि मुबारकपुर गांव में युवक की मौत के बाद शुरू हुआ हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़, आगजनी और पथराव की, जिसके बाद पुलिस ने इलाकें में धारा 144 लागू कर दी। बताया जा रहा है कि उपद्रव करते हुए लोग ने जाति विशेष के लोगों की करीब 30 झोपड़ियों में आग लगा दी। इतना ही नहीं लोगों ने ट्रक, ट्रैक्टर सहित तीन गाड़ियों को भी फूंक दिया। वहीं अब इस मामले में एसआईटी गठित की गई है। इस मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। दूसरी तरफ हिंसा रोकने के लिए सरकार ने सोशल साइट्स को इलाके में बंद कर दिया है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news